तबाही मचा सकता है ‘टाउते’ तूफान, 12 घंटे में इन इलाकों में होगा सबसे ज्यादा असर

Ayushi
Published on:

तेजी से आगे बढ रहे तूफान ‘टाउते’ के अगले 12 घंटों में अति सीवियर साइक्लोन में तब्दील होने की संभावना तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि इसका उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ने का अनुमान है। दरअसल, इसका असर राजस्थान में 16 मई से नजर आना शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, क्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में पिछले 6 घंटों में बना चक्रवाती तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ा है।

कहा जा रहा है कि इसका केंद्र 12.8 12.8 deg N व 72.5 deg E पर स्थित है। इसलिए अगले 6 घंटों में और तीव्र होकर सीवियर साइक्लोन बनने का अनुमान है साथ ही अगले 12 घंटों में तीव्र हो कर अति सीवियर साइक्लोन में परिवर्तित होने के साथ ही ये इसके उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढऩे की तेज संभावना है। अभी ये गुजरात के पोरबंदर व नलिया के बीच 18 मई को पहुंचने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि इसका असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। दरअसल, तूफान टाउते के असर से थंडर स्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में 16 मई से ही बढ़ोतरी शुरू होगी। जिसकी वजह से ये उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में 16 मई को थंडरस्टॉर्म व अचानक तेज हवाओं (40-50 Kmph) के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

वहीं इसका असर 17 मई को भी देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, 17 मई को कोटा, उदयपुर अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में थंडरस्टोर्म व अचानक तेज हवाओं (40-50 Kmph) के साथ ज्यादातर भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने जबकि एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।

इसके अलावा 18-19 मई को सिस्टम का सर्वाधिक असर रहेगा इस दौरान जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर जोधपुर तथा आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही नागौर, बीकानेर, चूरू, अजमेर, सिरोही जयपुर, भरतपुर सम्भाग और आस-पास के जिलों में कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।