आज नेता जी की जयंती पर हो सकता है पीएम मोदी और ममता बनर्जी का आमना-सामना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 23, 2021

कोलकाताः आज बंगाल में राजनीतिक हलचल अपने पूरे जोश में होगी। सुभाष चंद्र बोस के 125वीं जयंती के अवसर पर आज सभी पार्टी ने इस अवसर पर कमर कस कर अपने प्रचार की तैयारी कर ली है। आज ममता बेनर्जी द्वारा इस अवसर में पदयात्रा का आयोजन कोलकत्ता में किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित ‘‘पराक्रम दिवस’’ समारोह को संबोधित करेंगे। इस साल बंगाल में होने वाले चुनाव के चलते सभी पार्टी के लिए एक यह सुनहरा अवसर है।

ममता की पदयात्रा
आज कोलकत्ता में आज पीएम मोदी और बंगाल की सीएम दोनों के बड़े कार्यक्रम आयोजित है। जहां एक तरफ सीएम ममता बनर्जी आज कोलकाता में 8 किमी लम्बी यात्रा करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी नेशनल लाइब्रेरी और विक्टोरिया मेमोरियल में कार्यक्रम में शामिल होकर वहां पर संबोधन कर सकते है।

आज नेता जी की जयंती पर हो सकता है पीएम मोदी और ममता बनर्जी का आमना-सामना

विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन अभी तक इसको लेकर ममता बनर्जी कि तरफ से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अगर वो इस कार्यक्रम में शामिल होती है तो प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी एक ही मंच का हिस्सा बन सकती है। अगर ऐसा होता है तो बंगाल राजनीती का यह एक बड़ा इतिहास कार्यक्रम हो सकता है।