मनोज बाजपेयी के बाद TMKOC के सूंदर भी कोरोना पॉजिटिव

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 12, 2021

एक बार फिर देश में कोरोना ने अपना केहर बरसाना शुरू कर दिया है। ऐसे में पुरे साल से सबसे ज्यादा नुक्सान उठाने वाली बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में सबसे पहला नाम दिग्गज कलाकारों में से एक मनोज बाजपायी का नाम आया है।

बता दे कि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग कर रहे मनोज बाजपेयी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों के लिए रोक दी गई है। अभी देश में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में एक दम से उछाल आया है, जिसके चलते तीन दिन पहले मनोज बाजपेयी ने जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई और वे पॉजिटिव पाए गए और उन्होंने स्वयं को र्क्वारैंटाइन कर लिया है।

तारक मेहता के सूंदर भी हुआ कोरोना संक्रमित-
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सुंदरलाल यानी अभिनेता मयूर वाकाणी भी कोरोना की चपेट में आ गए है, जिसके बाद अहमदाबाद के एसवीपी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। मयूर ने बताया कि “पिछले दो दिन से मुझे बुखार आ रहा था। रिस्क लेना नहीं चाहता था। इसलिए टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद मेने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लेता।