जैकलिन के लिए फिर बरसाया ठग सुकेश ने प्यार, नवरात्रि के 9 दिन रखेंगे अभिनेत्री के लिए व्रत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 14, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज अपनी फिल्म दमदार अदाकारी और खूबसूरती के लिए जान जाती है लेकिन उनका नाम ठग सुकेश के साथ जुड़ने के बाद से ही वह काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी रहती है। इतना ही नहीं उन्हें ईडी के दफ्तर के चक्कर भी काटने पड़े लेकिन अब वह सब आरोपी से बरी हो चुकी है।


बता दे कि, जैकलीन फर्नांडिस के ठग सुकेश के साथ कुछ प्राइवेट फोटो भी वायरल हो गए थे, जिसके बाद से दोनों की लव लाइफ को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी थी। हालांकि अभिनेत्री ने सभी को गलत बताया था सुकेश 200 करोड़ की मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। लेकिन वह अक्सर जैकलीन फर्नांडिस को याद करता रहता है और उनके लिए कुछ ना कुछ करता है।

हाल ही में अब सुकेश में खत के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की है कि नवरात्रि में वह 9 दिन जैकलिन फर्नांडीस के लिए व्रत रखने वाले हैं। इससे पहले भी खत के माध्यम से सुकेश जैकलिन फर्नांडीस के लिए काफी कुछ कर चुके हैं, जिससे जाहिर होता है की जेल में बंद रहने के बाद भी उन्हें जैकलिन फर्नांडीस की कितनी ज्यादा फिक्र हो रही है।

Sukesh Chandrashekhar के लेटर में कहा गया है, ‘बेबी, क्योंकि कल से नवरात्रि शुरू हो रहा है, मैं अपनी जिंदगी में पहली बार ‘तुम्हारी भलाई’ के लिए और हमारे आस-पास की सभी निगेटिविटी को दूर करने के लिए सभी 9 दिनों का उपवास करने जा रहा हूं। मां शक्ति के दिव्य आशीर्वाद से, सब कुछ हमारे पक्ष में होगा और सच्चाई की जीत होगी। हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ होंगे, चाहे कुछ भी हो जाए और हमेशा साथ रहेंगे मेरी बेबी।’