तांत्रिक क्रियाओं के लिए बाघ की खाल बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 16, 2021

इंदौर : इंदौर में पुलिस ने तांत्रिक क्रियाओं के लिए बाघ (टाइगर) की खाल व कछुए बेचने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बाघ की पुरानी 25 साल पुरानी खाल व 2 कछुए बरामद किए गए हैं। मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि खजराना थाना क्षेत्र के वाघेला फार्म हाउस के पास तीन व्यक्ति बाघ (टाइगर) की खाल व कछुए का सौदा करने की फिराक मे घुम रहे है।

इस पर घेराबंदी कर आरोपीगण प्रकाश पिता बाबूलाल सेन उम्र 35 साल निवासी 04 नीम गली मंहू इन्दौर, सुनील पिता राजेंद्र प्रसाद बसोड उम्र 43 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा सुभाष नगर परदेशीपुरा, व राम पिता जगन्नाथ चैहान उम्र 38 साल निवासी उमरीखेडा तेजाजी नगर इन्दौर को पकडा गया।तांत्रिक क्रियाओं के लिए बाघ की खाल बेचने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

जिनसे एक 20-25 साल पुरानी बाघ (टाइगर) की खाल व 2 कछुए विधिवत् जप्त किये गये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतगर्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा वन्य विभाग को सूचित किया गया। दौरानें विवेचना प्रकरण मे धारा 46 ख, 09 वन्य प्राणी का शिकारी अधिनियम व धारा 39 प्राणी सरकार की संपत्ति होना का समावेश किया गया।