शिवराज सरकार का विकास बयां कर रही ये तस्वीर, देखें बेरोजगारी की स्थिति

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 26, 2021

शिवराज सरकार के 17 वर्षों के विकास पर तंज मारते हुए कांग्रेस के नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि ग्वालियर जिला कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के चौकीदार ,ड्राइवर ,माली , सफाई कर्मी के मात्र 15 पदों के लिए 11082 बेरोजगार युवा इंटरव्यू के लिए पहुंचे। जहाँ इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं और दसवीं पास है और 5500 से अधिक ग्रेजुएट बेरोज़गार युवा पास इन पदो के इंटर्व्यू के लिये पहुंचे , जिसमें बीए,बीकॉम,बीएससी,एमए,एमएससी,बीएड,एमएड पास उम्मीदवार भी पहुंचे।

https://twitter.com/narendrasaluja/status/1474992930368614405?s=24

बेरोजगार इतनी बड़ी संख्या में पहुँचे कि सारे रास्ते जाम हो गए। कल ही इंदौर में बेकलॉग के रिक्त पदों की भर्ती को लेकर जनजाति वर्ग के युवाओं ने शिवराज जी की खूब हूटिंग कर उनको भाषण देने से रोका और अब यह है ग्वालियर जिला कोर्ट की स्थिति…इसी से समझा जा सकता है कि बेरोज़गारी व रोजागर के दावों की मध्यप्रदेश में क्या स्थिति है…?