कोरोना के बीच अष्टमी-नवमी पर ऐसे करे कन्या पूजन, रखे इस बात का ख्याल

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 20, 2021

देश में इस साल फिर कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में साल के शुरूआती सभी त्योहारों पर एक बार फिर से पाबंदी लग गई है, सभी धर्मो के त्योहारों पर कोरोना का काला साया मंडरा रहा है, ऐसे में इस महीने में नवरात्रि भी मनाई गई है, लेकिन कोरोना के कारण इस त्यौहार पर भी भारी प्रभाव पड़ा हुआ है, ऐसे में आज अष्टमी है और कल नवमी, साथ ही कल राम नवमी भी, नवरात्रि के इस पावन पर्व के अंतिम दो सिन अष्टमी और नवमी पर कन्या भोज की परंपरा सभी घरो में होती है, लेकिन इस बार इस पर भी कोरोना से काफी डर बढ़ गया है, क्योंकि इस बार यह नया स्ट्रेन बच्चों पर भी कहर बरपा रहा है, और इस दिन नन्ही बालिकाएं कन्या पूजा के लिए सभी घरो में आती है, जिसके लिए काफी सावधानी बरतने की जरुरत है।

इस बार बच्चो का ख्याल रखना काफी जरुरी हो गया है खासकर छोटे बच्चो का ऐसे में कन्या भोज के लिए छोटी बच्चियों को भंडारे में या किसी भी भीड़ वाले आयोजन में न जाने दे क्योंकि इस से भी कोरोना के फैलने का खतरा रहता है। साथ ही ध्यान रहे कि बच्चे किसी भी भीड़ वाली जगह या ऐसे ही किसी स्थान पर न जाए।

इस बार अगर आप कन्या भोज नहीं करा सकते है तो घर ही कन्या को भोजन करा दे और आस पास की कन्याओ के लिए कुछ गिफ्ट या ऐसा कुछ जो उनके काम आये ये उन्हें देकर भी कन्या पूजन मना सकते है।