16 साल पहले ऐश्वर्या राय ने ऐसे रखा था करवा चौथ का पहला व्रत, थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 31, 2023

1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है। करवा चौथ का उपवास काफी कठिन होता है, लेकिन महिलाएं अपने पति लंबी उम्र और उनके जीवन में तरक्की के लिए इस कठिन व्रत को भी पूरे आस्था और श्रद्धा के साथ में करती है। शाम को पति के हाथ से पानी पीकर में अपने व्रत को तोड़ती है।


बता दें कि, या प्रथम लंबे समय से चली आ रही है इस व्रत को लेकर महिलाएं पूरे साल भर इंतजार करती है एक दिन पहले से ही बाजार गुलजार हो चुके हैं। महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात की जाए तो इस बार बहुत से अभिनेत्री ऐसी है जो कि अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने वाली है, जिसको लेकर में काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बारे में बता दे कि ऐश्वर्या राय ने शादी के बाद पहले जो करवा चौथ का व्रत रखा था उससे जुड़ी तस्वीर है। अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसने देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरह से पूजन की और इसके बाद में अपने व्रत को तोड़ा था।

दरअसल, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी आज दोनों की एक खूबसूरत आराध्या नाम की बेटी है जो कि आप कर अपने माता-पिता के साथ में नजर आती है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय के लिए इस बार का करवा चौथ काफी ज्यादा एक्साइटेड भरा होने वाला है। क्योंकि 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत दिया और उनके जन्मदिन भी आता है।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या मांग में सिंदूर भरे और एकदम सज-धजकर सास के साथ छत पर पूजा करती नजर आई थीं। ऐश्वर्या ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने सासू मां Jaya Bachchan के साथ चांद की पूजा की और फिर अभिषेक का चेहरा देखने के बाद पानी पीकर व्रत खोला था।