भारत की इस कंपनी ने उठाया सराहनीय कदम, शिफ्ट खत्म होने के बाद कम्प्यूटर कहते- ‘काम खत्म हो गया, अब घर जाओ’

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 16, 2023
SoftGrid Computers message for employees at work

Indore: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह लिखा है घर जाओ काम खत्म। इसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह तरह की प्रक्रियाएं दे रहे है। दरअसल, ये तस्वीर मध्य प्रदेश की एक आईटी कंपनी की है जो काम की शिफ्ट पूरी खत्म होने के बाद अपने सभी वर्कर्स के कंप्यूटर्स पर एक मैसेज पॉपअप करती है जिसमें लिखा होता है काम खत्म, घर जाओ।

Also Read : PM मोदी ने की ‘जल जन अभियान’ की शुरुआत, जानिए इस मिशन का उद्देश्य

आपने अभी तक लोगों को ऐसा कहते सुना होगा कि उनकी कंपनी उनसे ओवर टाइम काम करवाती है या शिफ्ट खत्म होने के बाद भी उन्हें काम करना पड़ता है। लेकिन मध्य प्रदेश की एक इस कंपनी ने काफी सराहनीय कदम उठाया है। जिससे उनके यहाँ काम करने वाले वर्कर्स को एक हेल्दी वर्क-लाइफ बैलेंस करने में मदद मिलेगी।

दरअसल यह कम्पनी इंदौर की है जिसका नाम ‘SoftGrid Computers’ है और यहां कर्मचारियों के लिए इतना बेहतरीन माहौल है कि उनके घर का जाने का ख्याल खुद सिस्टम रख रहा है। इस कंपनी में काम करने वाली एचआर तन्वी खंडेलवाल (tanvi khandelwal) ने एक फोटो डालते हुए बताया है – ‘मेरे एम्प्लॉयर घर और काम के संतुलन को समर्थन करते है। जिस वजह से कंपनी ने यह कदम उठाया है। उन्होंने आगे लिखा है कि शिफ्ट खत्म होने के कंप्यूटर को लॉक कर देता है और एक वार्निंग मैसेज आता है -‘चेतावनी! आपकी शिफ्ट ओवर हो गई है। ऑफिस का सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा, कृपया घर जाएं। इतना ही नहीं शिफ्ट खत्म होने के बाद कोई कॉल्स और ईमेल भी नहीं आएंगे।

Also Read :  20 फरवरी को महू आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सैन्य संस्थान में करेंगे दौरा

इस खर पर सोशल मीडिया तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूज़र ने लिखा ऐसा होने पर शाम 7 बजे के बाद बिना मतलब की मीटिंग में हिस्सा लेने से बेहतर है. लोग अपने घरों के लिए निकलेंगे और आराम करेंगे। इसके साथ ही अन्य यूजर ने लिखा मुझे यहां काम करके बहुत खुशी होगी. अधिक कुशल और उत्पादक। आपका इस पर क्या कहना है हमें जरूर बताएं।