Covaxin टीके का तीसरा डोज तैयार! जल्द शुरू होगा क्लीनिकल ट्रायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 24, 2021

भारत बायोटेक, ICMR और NIV के द्वारा कोरोना का टीका कोवैक्सीन के बूस्टर डोज का भी ट्रायल शुरू होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कोवैक्सीन के तीसरे डोज का ट्रायल शुरू होगा. इस ट्रायल के दौरान दूसरे चरण के ट्रायल में शामिल हुए कुछ वॉलंटियर्स को बूस्टर डोज मिलेगी. 81% एफिकेसी वाली कोवैक्सीन का बूस्टर डोज लेने वालों में यह देखा जाएगा कि कोरोना संक्रमण से बचने में यह कितनी इम्यूनिटी बढ़ा सकता है.

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजे मार्च में सामने आए थे. तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों में वैक्सीन 81% तक प्रभावी पाई गई. भारत बायोटेक ने देश के 25,800 लोगों पर ये ट्रायल किए गए थे. जो कि आईसीएमआर की भागीदारी में अब तक के सबसे बड़े ट्रायल्स थे. कोवैक्सीन के ट्रायल के मुताबिक ऐसे लोग जो कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुए थे उनमें ये वैक्सीन 81 प्रतिशत तक प्रभावी पाई गई.