1 मई से इन दो राज्यों में नहीं शुरु होगा वैक्सीनेशन, जानिए क्या है वजह

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 28, 2021
indore news

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख 1 मई से 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, इस बात का एलान पीएम मोदी ने 19 अप्रैल को किया है, जिसके बाद कई राज्यों में 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए फ्री वैक्सीन टीका लगाने का एलान किया है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा, जो आज से शुरू हो गया है, लेकिन इसी बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां 1 मई से शुरू होने वाला वैक्सीनेशन आगे बढ़ गया है।

1 मई से शुरू होने वाले वासिने के तीसरे चरण को लेकर राजस्थान सरकार का कहना है कि -“राजस्थान में 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।”

क्या है इसका कारण-
राजस्थान में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के देर से होने का कारण यह है कि राजस्थान को वैक्सीन की सप्लाई में हो रही देरी के कारण करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को साढ़े तीन करोड़ वैक्सीन की डोज़ का ऑर्डर दिया है, फिर भी अभी कुछ तय नहीं है कि डिलेवरी कब होगी, ऐसे में राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। साथ ही अभी 1 मई से 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही टीका लगाया जायेगा।

बता दें कि वैक्सीनेशन की शुरुआत को लेकर एक अन्य राज्य भी देर से शुरू होने की बात कह रहा है, यह राज्य महाराष्ट्र है और महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी साफ कर दिया गया है कि एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं होगा।