MP

CM बनने की रेस में शिवराज, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल समेत ये 6 और नाम, ये MLA बन सकते हैं डिप्टी सीएम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 9, 2023

मध्यप्रदेश में सीएम का दावेदार कौन होगा इसको लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम 7 बजे बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक मतगणना के 9वें दिन मुख्यमंत्री को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। भोपाल में नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रश्न पर कहा कि कोई असमंजस नहीं है। आपको सोमवार की शाम तक इंतजार करना होगा। हर कोई अपने हिसाब से संभावित मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के नाम बता रहा है।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

CM बनने की रेस में शिवराज, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद पटेल समेत ये 6 और नाम, ये MLA बन सकते हैं डिप्टी सीएम

मध्यप्रदेश में ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ का जवाब केवल PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास ही है लेकिन फिर भी अलग-अलग फार्मूले के आधार पर नई सरकार के मुखिया के नाम पर चर्चा हो रही है। ऐसे कई फार्मूले चर्चा में हैं। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी में विचार-मंथन का दौर जारी है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें पार्टी ने बीते शुक्रवार के दिन तीन ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। इनमें मनोहर लाल, लक्ष्मण और आशा लकड़ा शामिल हैं।

अगर नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री बनते है तो प्रहलाद पटेल अध्यक्ष पार्टी यदि सवर्ण मुख्यमंत्री बनाती है तो obc, sc-st वर्ग के साथ संतुलन बनाना चुनौती होगा। अगर बीजेपी पार्टी नरेंद्र सिंह तोमर को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करती है तो प्रहलाद पटेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सत्ता-संगठन में संतुलन बनाया जा सकता है। ऐसे में विष्णु दत्त शर्मा और निर्मला भूरिया को भी उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।