अगले 12 घंटो में प्रदेश के इन 9 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 25, 2024

MP Weather: प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से वृद्धि हो रही है। आपको बता दें होली के बाद यानि 25 मार्च से एमपी के कई जिलों में सुबह से तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण लोगों को बेहद गर्मी का एहसास हो रहा है। आज भी प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में तेज धूप निकलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही कहीं- कहीं पर बादल भी छाए रहने अनुमान लगाया गया हैं। इसके अलावा बारिश के साथ आंधी चलने की भी आशंका है।

एमपी में आज का मौसम

मध्य प्रदेश में आज के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा रहा है। ऐसे में 25 मार्च यानि आज की बात की जाए, तो प्रदेश के कई जिलों में सुबह से तेज धूप निकली रही। तेज धूप पड़ने की वजह से आम जनता को सुबह एहसास होने लगा है। ऐसे में दिन का तापमान 32 डिग्री के पार पहुंच गया। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें मौसम विभाग की ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश धीरे धीरे अब खत्म होने वाला है।

इन जिलों में बढ़ेगा तापमान

अगले 12 घंटो में प्रदेश के इन 9 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपको बता दें एमपी में हर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है, जिसकी कारण लोगों को अत्यधिक गर्मी एहसास हो रहा है। बता दें आने वाले 2 – 3 दिन में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बीते रविवार के दिन का तापमान 32 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया। साथ ही रविवार के मुकाबले गुरुवार को अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। आज भी प्रदेश के मौसम में वृद्धि देखी जाएगी। हालांकि कहीं- कहीं पर बादल भी छाए रहेंगे। इसके अलावा एमपी के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार बन रहे है।