देशभर में आ सकता है बिजली गुल का संकट? सिर्फ चार दिन का बचा कोयले का स्टॉक!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 6, 2021

देशभर के घरों में पहुंच रही बिजली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कोयला की कमी के चलते अगले कुछ दिनों में देशभर में बिजली गुल हो सकती है. बता दें कि भारत में बिजली उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा कोयले ही इस्तेमाल होता है. इस मामले पर ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक कोयले पर आधारित बिजली उत्पादन केंद्रों में कोयले का स्टॉक बहुत कम हो चुका है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, देश में 70 फीसदी बिजली उत्पादन केंद्र कोयले पर आधारित है. कुल 135 थर्मल पावर प्लांट्स में से 72 के पास कोयले का 3 दिन से भी कम का स्टॉक है. जबकि 50 पावर प्लांट ऐसे है जहां कोयले का 4 से 10 दिन का स्टॉक बचा हुआ है. 13 प्लांट्स ही ऐसे हैं जहां 10 दिन से ज्यादा का कोयला बचा है.