फिर तेज हुई पंजाब की सियासी हलचल, अब NSA अजित डोभाल से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 30, 2021

नई दिल्ली: पंजाब में चल रही सियासी हलचल तेज होती दिखाई दे रही है. जानकारी के अनुसार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यानी गुरुवार को राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाकात की है. इसके एक दिन पहले कैप्टन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

ख़बरों के अनुसार, पंजाब के मौजूदा राजनीतिक हालात को ध्यान में रखें तो ऐसे में यह मुलाकात अहम माना जा रही है. कुछ देर पहले पूर्व सीएम ने डोवाल से मुलाकात की. इस्तीफा देने के बाद भी सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को ही अमरिंदर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद राजनीति में सिंह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि, अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करके और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देकर पिछले 10 महीनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के मुद्दे का समाधान किया जाए.