फिर कोरोना के संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 30 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 16, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 30 हजार 570 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 431 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान 38 हजार 303 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 पर पहुंच गई है. जबकि, अब तक 4 लाख 43 हजार 928 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, देश में 3 लाख 42 हजार 923 मरीजों का इलाज जारी है.

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 57 नए मरीज मिले तथा किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई. वहीं संक्रमण दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है. दिल्ली में सितंबर में अबतक संक्रमण के कारण केवल एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,345 पहुंच गए हैं जिनमें से 14.12 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. उसमें बताया गया है कि वायरस दिल्ली में 25,083 लोगों की जान ले चुका है.