महिला ने बांधी सोनू को राखी, पैर छूने पर एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

Rishabh
Published:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करते आ रहे है। एक्टर ने लोगों की मदद करने के लिए ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ नाम से अपना फाउंडेशन तक बना रखा है, और उनकी टीम लगतार दिन रात लोगों की मदद कर रही है।

सोनू सूद के निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर देश की जनता उनका अलग अलग तरिके से शुक्रिया अदा करती आ रही है, कोई सोनू की तस्वीर को दूध से नहला रहा है। सोनू को शुक्रिया कहने के लिए लोग उनके घर तक पहुंच गए है, और ऐसे ही एक महिला उनसे मिलने उनके घर गई थी फिर सोनू से मिल इस महिला ने उन्हें राखी भी बांधी।

Link: https://www.instagram.com/p/CPVSJWIgQGC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

महिला ने बांधी सोनू को राखी, पैर छूने पर एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

राखी बांधने का बाद जब महिला सोनू के पैर छूने लगी तो सोनू ने कहा कि -‘नहीं-नहीं आप ऐसा मत करिए’, और सोनू के घर के बाहर का ये पूरा वीडियो फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने शेयर किया है , जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। इससे पहले भी सोनू ने अपने सोशल मिडिया एकाउंट्स के जरिये बहुत से वीडियो शेयर किये है, जो बड़े वायरल भी हुए थे।