उज्जैन, बदनावर, रतलाम, केसूर मार्गों पर चक्का जाम, कलेक्टर ने कहा- अफवाह ना फैलाएं… 

बड़नगर के डायवर्शन मार्ग स्थित बोहरा पेट्रोल पम्प के समीप स्थित हनुमान मंदिर पर रात्रि में असामाजिक तत्वों ने हनुमान प्रतिमा को क्षति पहुंचाई हनुमान प्रतिमा को जलाई। नगर में स्थित मंदिरों में भगवान प्रतिमा को नुकसान पहुचाने की 4 दिनों में यह दूसरी घटना है। पहले भी अज्ञात व्यक्ति के नाम से बड़नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी आरोपी की तलाश नही हो पाई थी फिर यह घटना हुई से इससे शहर के हिंदूवादी संगठनों में इस घटना से जमकर आक्रोश है एवं असामाजिक व्यक्ति पर कारवाई की मांग की जा रही है।

बड़नगर में स्थिति नियंत्रण में सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं कार्रवाई होगी   – कलेक्टर

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि बड़नगर कस्बे में प्रशासन द्वारा स्तिथि पर  नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है । कस्बे की स्थिति  सामान्य  है ।उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है  अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी  । उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि  अफवाह पर ध्यान ना दें।