काशी में धूमधाम से विराजी इंदौर के मूर्तिकार द्वारा बनाई संत रविदास की प्रतिमा, हर कोई कर रहा तारीफ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 24, 2024

Guru Ravidas Jayanti 2024 : स्वच्छता में परचम लहराने वाला इंदौर शहर कला के क्षेत्र में एक बार फिर नई उपलब्धि हासिल कर चूका है। बता दे कि देशभर के कई स्थानों पर इंदौर शहर के कलाकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियां स्थापित की गई है, जो इंदौर के नाम को देशभर में रोशन करती है। ऐसा ही नजारा काशी में देखने को मिला जहां इंदौर के मूर्ति कलाकार महेंद्र कोडवानी द्वारा बनाई गई गुरु रविदास जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है. इस मूर्ति के चर्चे चारो तरफ हो रहे है।


प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनावरण

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के गोवर्धनपुर गांव में विराजमान की गई संत रविदास की इस प्रतिमा का अनावरण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस मूर्ति की खास बात यह है कि उसे इंदौर के कलाकार ने इंदौर में ही बनाकर तैयार किया है। उसके बाद इस मूर्ति को सड़क मार्ग से वाराणसी ले जाकर स्थापित किया गया।

काशी में धूमधाम से विराजी इंदौर के मूर्तिकार द्वारा बनाई संत रविदास की प्रतिमा, हर कोई कर रहा तारीफ

25 फीट ऊंची है प्रतिमा

मूर्ति कलाकार महेंद्र कोडवानी ने 10 कलाकारों के साथ इस मूर्ति को तैयार किया है। उन्होंने बताया 25 फीट ऊंची इस प्रतिमा को बनाने में कारोब एक साल का समय लगा है। वहीं 5 टन वजनी इस मूर्ति को कई धातुओं के सम्मिश्रण से बनाया गया है।

इन धातुओं का किया गया है उपयोग

मूर्ति को बनाने में लगभग 80 से 85 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत टीन, शेष भाग में सीसा, जस्ता, सोने-चांदी का इस्तेमाल किया गया है। बता दे कि इस विशाल मूर्ति को बनाने से पहले मिट्टी की करीब 8 इंच की छोटी मूर्ति नमूने के रूम में तैयार की गई, जिसे देखकर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग द्वारा अनुमति मिलने पर यह मूर्ति तैयार की गई है।