कोरोना के बीच 5.52 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर, इन वस्तुओं की कीमतों में हुआ इजाफा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 12, 2021

कोरोना महामारी के बीच महंगाई भी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। दरअसल सोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर 5.52 फीसदी रही। फरवरी महीने में यह 5.03 फीसदी रही थी।


कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की बढ़ती रिकॉर्डतोड़ संख्‍या के बीच आम आदमी के सिर पर एक और मुसीबत खड़ी हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2021 के दौरान खुदरा महंगाई दर  में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 5.52 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पिछले महीने यानी फरवरी 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.03 फीसदी पर थी. पहले से ही महंगे रसाई गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल समेत रोजमर्रा की चीजों में महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, फरवरी 2021 में औद्योगिक उत्‍पादन  घटकर 3.6 फीसदी रह गया है.

फरवरी में पूरे देश का औसत खाद्य महंगाई दर 3.87 फीसदी थी, जो मार्च में बढ़कर 4.94 फीसदी हो गई. खाद्य महंगाई दर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी घी-तेल, मांस और मछली के दामों में तेजी के कारण हुई है. मार्च में घी-तेल की कीमतों में 24.92 फीसदी और मांस-मछली के दामों में 15.09 फीसदी बढ़ोतरी हुई. इसी दौरान दालों के दाम में 13.25 फीसदी, अंडों में 10.60 फीसदी और फलों की कीमतों में 7.86 फीसदी की वृद्धि हुई है.