‘बहनों’ के बाद शिवराज मामा से ‘भांजो’ का सवाल, कब से मिलेंगे 1000 रुपये

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 1, 2023

 भोपाल : महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिवराज सरकार आये दिन नई-नई योजनाओं की घोषणा करती रहती है. इसी कड़ी में इन दिनों मध्यप्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं सुबह से ही ऑनलाइन सेंटर पर लंबी -लंबी लाइन में खड़ी होकर योजना का लाभ लेने ली हरसंभव कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि शिवराज सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश की हर महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दिए जाएंगे.

आपको बता दे कि ‘लाड़ली बहना योजना’ के तीन दिन में रिकॉर्ड तोड़ 7 लाख फॉर्म महिलाओं के द्वारा जमा किये गए थे. वहीं सबसे ज्यादा फॉर्म देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जमा हुए है.

आवेदन की अंतिम तिथि
– बता दे कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी
– आवेदन की अंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगी
– अपत्तियां 15 मई तक प्राप्त की जाएगी
– अपत्तियों का निराकरण 30 मई तक कर दिया जाएगा
– अंतिम सूची 31 मई को होगी जारी
– हितग्राहियों के खाते में 10 जून को पैसे आ जाएंगे

E-KYC के लिए मांगे पैसे, तो होगी FIR
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ई-केवाईसी (E-KYC) करने के लिए यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। क्योंकि राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य के लिए पैसे दिए जा रहे हैं.