बिजली कंपनी ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, प्रबंध निदेशक ने कहीं ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 17, 2021

इंदौर 17 मार्च 2021: पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष में बिजली वितरण के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। जारी वित्तीय वर्ष के साढ़े 11 माह के दौरान मालवा-निमाड़ में कंपनी ने 2461 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की है। यह गत वर्ष से लगभग 4.5 फीसदी एवं 105 करोड़ यूनिट अधिक है।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि 1 अप्रैल 2020 से लेकर 16 मार्च 2021 तक के आंकड़ों में साढ़े चार फीसदी ज्यादा बिजली वितरित हुई है। इस दौरान वर्ष 2019-20 में कुल 2355 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ था। वर्ष 2020-21 के दौरान 2461 करोड़ यूनिट की आपूर्ति हुई है।

प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में इस दौरान लगभग 425 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। धार जिले में लगभग 300 करोड़ यूनिट, उज्जैन में 268 करोड़ यूनिट, खरगोन में 245 करोड़ यूनिट, देवास में 218 करोड़ यूनिट, रतलाम में 170 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। शेष जिलों में 56 करोड़ यूनिट से लेकर 131 करोड़ यूनिट की आपूर्ति जारी वित्तीय वर्ष के इन साढ़े 11 माह के दौरान हुई है।

तोमर ने बताया कि वर्ष में दो दिन ऐसे रहे, जहां कंपनी स्तर पर दैनिक आपूर्ति दस करोड़ यूनिट से ज्यादा रही। वर्षभर की औसत दैनिक आपूर्ति 7 करोड़ यूनिट रही, वहां पिछले चौबीस घंटों की आपूर्ति 7.55 करोड़ यूनिट दर्ज की गई। प्रबंध निदेशक ने बताया कि कंपनी स्तर पर आपूर्ति की दैनिक समीक्षा होती है, जहां भी मेंटेनेंस, स्थानीय प्रशासन की मांग या अन्य कारण, आपदा संबंधी परेशानी होती है, वहां तुरंत ही इंजीनियरों की टीम को संसाधनों के साथ भेजकर समाधान कराया जाता है।

इंदौर ने भी तोड़े रिकार्ड
प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि मार्च 2021 में इंदौर शहर में भी आपूर्ति के रिकार्ड टूटे हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 86 लाख यूनिट की मांग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की गई। मार्च के पांच दिनों में इंदौर की मांग रिकार्ड स्तर पर 80 लाख से ज्यादा रही। मार्च में किसी भी वर्ष में औसत दैनिक मांग 70 लाख यूनिट से ज्यादा नहीं देखी गई थी।