बिजली कंपनी के व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का 26 जनवरी को होगा शुभारंभ

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 15, 2021

इंदौर : बिजली कंपनी के मुख्यालय के प्रमुख अधिकारी 26 जनवरी से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) का उपयोग कर पर्यावरण हितैषी संदेश देंगे। इस सुविधा का शुभारंभ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को किया जाएगा। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सुबह ध्वज वंदन के उपरांत पोलोग्राउंड परिसर में ई-व्हीकल सेवा एवं चार्जिंग स्टेशन की सुविधाओं का शुभारंभ कर्मचारियों, अधिकारियों की मौजूदगी में प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आतिथ्य में होगा।

श्री टैगोर ने बताया कि स्मार्ट सिटी इंदौर में बिजली अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग से पेट्रोल, डीजल की बचत होगी, बगैर धुएं के बिजली से वाहन चलने पर शोर भी कम होगा, अपेक्षाकृत ईधन व्यय घटेगा।