MP

भोपाल में हुआ लाडली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम, बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक में सहभागी बन मनाया जश्न

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: August 27, 2023

इंदौर। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत पात्र समस्त महिलाओ के आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातो में आर्थिक सहायता राशि का भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित समारोह में वितरण किया गया।

भोपाल में हुआ लाडली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम, बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक में सहभागी बन मनाया जश्न

भोपाल में हुआ लाडली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम, बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक में सहभागी बन मनाया जश्न

उपरोक्त कार्यकम का इंदौर शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाईव प्रसारण किया गया, इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पात्र महिला हितग्राहियो का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम का कन्या पुजन कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मैन्दोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, सभापति मुन्ना लाल यादव, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, राजेन्द्र राठौर, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र यादव, प्रिया डांगी, राकेश जैन, अश्विनी शुक्ल, क्षेत्रीय पार्षद गणो के साथ ही बडी संख्या में हितग्राही लाडली बहना व अन्य उपस्थित थे।

भोपाल में हुआ लाडली बहना योजना का मुख्य कार्यक्रम, बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक में सहभागी बन मनाया जश्न

महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाडली बहना लाभ वितरण के आयोजित कार्यक्रम का शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना की पात्र महिला हितग्राहियो के साथ ही लाडली बहना सेना के साथ ही शहर के जन प्रतिनिधियो की उपस्थिति में लाईव प्रसारण हुआ, साथ ही इस अवसर पर लाडली बहना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रेरित आकर्षक रांगोली का भी निर्माण किया गया।

प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया की  मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री लाडली बहना लाभ वितरण के आयोजित कार्यक्रम का इंदौर शहर के समस्त 19 झोन क्षेत्रो में आयोजित कार्यक्रम में लाईव प्रसारण किया गया, जिसके अंतर्गत शिक्षक नगर उद्यान, एमबी खालसा कालेज, झोन कार्यालय झोन 03 परिसर, सरस्वती भवन पानी की टंकी के पीछे, नवनाथ कोल्हे सामुदायिक भवन, कन्केश्वरी कॉलेज नंदा नगर, स्कीम नंबर 78 पानी की टंकी, बसंत विहार पानी की टंकी, झोन 8 झोनल कार्यालय परिसर, कोरी समाज धर्मशाला गोमा की फेल, महक वाटिका, झोन 11 झोनल कार्यालय परिसर, प्रीतमलाल सभागृह सिंधी कालोनी, माई मंगेशकर सभागृह, झोन 13 झोनल कार्यालय बिलावली जोन परिसर, मंदिर परिसर हाल कोठी कोठी, झोन 15 झोनल कार्यालय परिसर, अंबिकापुरी पानी की टंकी, कननकेश्वरी संस्कार परिसर सफेद मंदिर, झोन 18 झोनल कार्यालय परिसर, झोन 19 स्कीम नंबर 94 सहित विधानसभावार कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया।

इंदौर में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम के तहत लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को विगत माहो में प्राप्त सहायता राशि का उनके द्वारा किस प्रकार से सदुपयोग किया गया है, इसके अनुभव भी आयोजित कार्यक्रम में बहनो के द्वारा सांझा किया गया।