कोरोना के कहर में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 31, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में उतार चढ़ाव जारी है. हर दिन कोरोना के मामलों में कम-ज्यादा संक्रमण देखा जा रहा है. वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 830 नए केस दर्ज किए गए हैं. जबकि 446 मरीजों की इस दौरान मौत हो गई है. नए आंकड़ों को मिलकर अब देशभर में कुल संक्रमितों का रिकॉर्ड 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 पर पहुंच गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक 4 लाख 58 हजार 186 मरीज जान गंवा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि “भारत अगले साल के अंत तक कोविड-19 टीके की पांच अरब खुराक का उत्पादन करने के लिए तैयार है.