अलिराजपुर की जिला कलेक्टर को CM शिवराज की फटकार, कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 19, 2021

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल शाम को करीब 45 जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए बात की. उन्होंने सभी से कहा कि कोरोना से पैनिक होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हाथ पर हाथ धरकर धीमी गति से कोरोना नियंत्रण का काम करें।

वहीं अलिराजपुर की जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता को डांट लगाते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना के मामले में किसी भी जिला प्रशासन की लापरवाही वे बरर्दाश्त नहीं करेंगे। अलिराजपुर कलेक्टर से मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथ पर हाथ धर कर बैठने की जरूरत नहीं है, काम कीजिये मैडम काम।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है। इसके नियंत्रण के लिए आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जा सकती। व्यापार और रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कडाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कडाई करेगी। बिना पेनिक करें हमें कोरोना को परास्त करना है।