नहीं रहा तानाशाह! किम जोंग उन की बहन संभालेगी शासन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2020

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के शासक तानाशाह की मौत की खबरें इन दिनों तेजी से फैल रही है। बताया जा रहा है कि किम जोंग उन की मौत हो गई है। हालांकि उत्तर कोरिया से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो तानाशाह के बाद किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग अब उत्तर कोरिया की शासक बनेंगी। वहीं एक ओर बताया जा रहा है कि किम जोंग-उन कोमा में हैं। हालांकि उत्तर कोरिया से ऐसी खबरों की पुष्टि होना मुश्किल है। क्योंकि वहां की मीडिया पर पूरी तरह सरकार की मर्जी चलती है।

ऐसे में वहां रहने वालों को ही नहीं पता चलता है कि ऐसा कुछ हुआ भी है या नहीं। दरअसल बीते दिनों दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति किम डाए-जुंग के एक पूर्व सहयोगी चांग सोंग-मिन ने बताया कि साल 2011 से उत्तर कोरिया में शासन कर रहे किम जोंग-उन इस समय कोमा में हैं।

बता दें कि अप्रैल में भी किम जोंग-उन के मरने की खबर आई थी। इसी वजह बताई जा रही थी कि वह करीब 15 दिनों तक लोगों के सामने नहीं आया था। लेकिन बाद में एक वीडियो फुटेज में ये बात सामने आई थी कि किम जोंग-उन जिंदा और स्वस्थ है।

वहीं विदेशी पत्रकार रॉब कैली का दावा है कि तानाशाह मर चुका है। विदेशी अखबार में उन्होंने कहा है कि मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि किम जोंग-उन की मौत हो चुकी है। लेकिन उस देश में कब क्या हो जाए ये कहना मुश्किल है।