मुख्यमंत्री ने वीर गोगादेव मंदिर पहुंचकर किया पूजन अर्चन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2021

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान पंढरीनाथ स्थित वीर गोगादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का साफा बांधकर अभिनंदन भी किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी और विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री प्रताप करोसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वाल्मिकी समाज भारतीय संस्कृति का मुख्य आधार है।

महर्षि वाल्मिकी ने रामायण की अदभुत रचना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वाल्मिकी समाज की बदौलत स्वच्छता में इंदौर 4 बार देश में अव्वल रहा है। इनके सहयोग से इंदौर पांचवीं बार भी अव्वल बनेगा। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज के लोगों का मान-सम्मान और उनके उत्था न का पूरा ध्यान रखा जायेगा।