मेघदूत उपवन में शुरू हुआ शहर का सबसे बड़ा जिम्नेशियम, तुलसी सिलावट- रमेश मेंदोला ने किया उद्घाटन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 24, 2021

इंदौर. शिवराज जी चौहान, कैलाश जी विजयवर्गीय और खेल मंत्री मान. यशोधरा जी सिंधिया की प्रेरणा से मेघदूत उपवन में शहर के सबसे बड़े ओपन एयर जिम का आज शुभारंभ हुआ। विधायक रमेश मेंदोला की पहल पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए इस जिम का शुभारंभ मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला ने किया।

इस अवसर पर सिलावट ने कहा कि मेंदोला जी इस विधायक भले ही इस क्षेत्र के है लेकिन वे पूरे इंदौर के दादा दयालु है। कोरोना काल में भी उन्होंने अपने संकल्प से जनसेवा का कीर्तिमान रचा था और उनका यही संकल्प उन्हें सबक़ा लाडला बनाता है। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया।

मेघदूत उपवन में शुरू हुआ शहर का सबसे बड़ा जिम्नेशियम, तुलसी सिलावट- रमेश मेंदोला ने किया उद्घाटन

विधायक मेंदोला ने शहर को मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री शिवराज जी, खेल मंत्री यशोधरा जी और भाजपा के महासचिव श्री कैलाश जी का आभार माना। उन्होंने बताया कि यहां करीब 8 लाख की लागत से 11 तरह की जिम मशीनें लगाई गई है । इससे लोगों में सेहत के लिए जागरूकता बढ़ेगी। श्री मेंदोला ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को मास्क वितरित किए और बच्चों को अपने हाथ से मास्क पहनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया।

इस अवसर पर सर्वश्री चंदूराव शिंदे जी एमआईसी मेंबर , पार्षद मुन्ना लाल जी यादव , पार्षद सुधीर कोल्हे,पार्षद सरोज चौहान , पूर्व मंडल अध्यक्ष अवधेश जी शुक्ला मंडल अध्यक्ष पिंटू चौधरी पूर्व आईडी संचालक वीरेंद्र व्यास जी वार्ड अध्यक्ष शरद पवार खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जोसफ जी तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन ,मातृशक्ति व युवा साथी उपस्थित थे।

मेघदूत उपवन में शुरू हुआ शहर का सबसे बड़ा जिम्नेशियम, तुलसी सिलावट- रमेश मेंदोला ने किया उद्घाटन