सफल नहीं हुआ भारत बंद का ऐलान? कई राज्यों में खुली सभी दुकानें

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 27, 2021

आज यानी सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है. लेकिन किसान मोर्चे का यह ऐलान देश के कुछ ही राज्यों में लागू होते दिखाई दे रहा है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को छोड़कर अन्य किसी राज्य में व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, कांग्रेस ने भारत बंद को समर्थन दिया है, इसलिए कांग्रेसशासित राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, राजस्थान में कुछ असर जरूर है.

भारत बंद का आह्वान करने वाले राकेश सिंह टिकैत को तगड़ा झटका उस समय लगा जब तय हुआ कि गाजियाबाद इस भारत बंद का हिस्सा नहीं बनेगा। मध्य प्रदेश में भी भारत बंद का असर नहीं है. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में सुबह से जनजीवन सामान्य है. प्रशासन ने किसी तरह की छुट्टी का ऐलान नहीं किया है. यानी स्कूल, कॉलेज और निजी दफ्तर भी खुले हैं.