सफर में हुआ कोरोना तो एयरलाइन उठाएगी खर्चा, ऑफर इस दिन तक सीमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 25, 2020

नई दिल्ली। आज दुनिया के लगभग हर देश में कोरोना महामारी का कहर जोरों पर है। इसी बीच वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन ने अपने मुसाफिरों के लिए कोरोना महामारी से जुड़ा एक खास ऑफर दिया है।


मीडिया रिपोर्ट के एयरलाइन अपने सभी यात्रियों का इंश्योरेंस कराएगी। जिसमें प्रत्येक यात्री को करीब 4.8 करोड़ रुपए तक का कवर दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार यात्रा के दौरान उनका कोई भी मुसाफिर अगर कोरोना वायरस की चपेट में आता है तो उसके इलाज में करीब 4.8 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। यह खर्च इंश्योरेंस कंपनी वहन करेगी।

इस ग्लोबल इंश्योरेंस कवर के बाद लोग अपने परिवार के साथ बिना किसी डर के हवाई यात्रा कर सकेंगे। एयरलाइन कंपनी ने बताया है कि टिकट बुक कराने वाले मुसाफिरों को ऑटोमैटिक कोरोना कवर हो जाएगा। इस इंश्योरेंस कवर के लिए मुसाफिरों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

कंपनी 24 अगस्त से 31 मार्च के बीच उनकी एयरलाइन से सफर करने वाले सभी मुसाफिरों को यह ग्लोबल इंश्योरेंस कवर देगी। इसके अलावा एयरलाइन अब दिल्ली-लंदन और मुंबई-लागोस के बीच उड़ान शुरू करने की तैयारी में है।