भारत में होगी Tesla की एंट्री, Elon Musk ने PM मोदी से की ये अपील

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 21, 2021

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला इंक जल्द से जल्द भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती है. कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश से पहले टैक्स कटौती का आश्वासन चाहती है. इसी के मद्देनजर टेस्ला ने बाजार में प्रवेश करने से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कार्यालय से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात करों को कम करने का आग्रह किया है. रायटर्स की खबर के मुताबिक, टेस्ला पीएमओ ऑफिस से संपर्क करके इलेक्ट्रिक कार पर आयात शुल्क में कटौती करने की अपील की है. हालांकि, घरेलू कार कंपनियां टेस्ला को टैक्स में किसी तरह की छूट का मुखर विरोध कर रही हैं.

Tesla इस साल भारत में आयातित कारों की बिक्री शुरू करना चाहती है, लेकिन उनका कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. टैक्स कटौती के लिए कंपनी भारत सरकार से पहली बार जुलाई में अपील की थी जिसके बाद से घरेलू कंपनियां आपत्ति जता रही है. घरेलू कंपनियों का मानना है कि इस तरह के कदम से घरेलू विनिर्माण में निवेश बाधित होगा.