दक्षिणी फिलीपीन में आतंकी हमला, 14 की मौत, 75 घायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 25, 2020

नई दिल्ली। सोमवार को दक्षिणी फिलीपीन में हुए आतंकी हमले में 14 लोगों की मौत हो गई जिनमें कई सैनिक भी शामिल है। वहीं इस हमले में करीब 75 लोगों के घायल होने की खबर है।  विदेशी मीडिया रिपोर्ट की माने तो संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादियों ने बम विस्फोट किया था।


बताया जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध आतंकवादियों ने पूर्व में हमले की चेतावनी दी थी। फिलीपीन सैनिक अधिकारी ने बताया है कि सुलू प्रांत के जोलो कस्बे में हुए पहले बम विस्फोट में कम से कम पांच सैनिक और चार नागरिक मारे गए। उन्होंने बताया कि सोदोपहर में सेना के दो ट्रकों और एक कंप्यूटर दुकान के नजदीक हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला मोटर साइकिल में विस्फोटक लगाकर अंजाम दिया गया। इसके बाद इलाके से थोड़ा दूर एक घंटे बाद एक दूसरा विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि इस हमले को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया।

इस आत्मघाती हमले में हमलावर और एक सैनिक की मौत हो गई। जबकि कुछ लोग घायल हो गए। सुरक्षा में तैनात सैनिक भी इस हमले की चपेट में आए हैं। हालांकि इस दौरान एक विस्फोट होने से बच गया। बताया जा रहा है कि बाजार में एक बम मिला था जो कि फटा नहीं था।