आतंकी अली बाबर का कबूलनामा, खुल गई PAK और ISI की पोल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 29, 2021

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर आतंकियों का आतंक पैर पसार रहा है। जिसके चलते अब भारत को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौरतलब है कि, देश में आतंकी मंसूबों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने आतंकवादी को भेजा था। जिससे सुरक्षाबलों ने बीते दिन यानी मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उरी से जिंदा पकड़ लिया। वहीं जिंदा पकड़े गए आतंकी अली बाबर ने अब बड़ा कबूलनामा करते हुए पाकिस्तान की पोल खोल दी है। पूछताछ में अली बाबर ने कबूला है कि वह पाकिस्तान से हथियार सप्लाई करने भारत आया था।

ALSO READ: Urvashi Rautela ने बोल्ड अंदाज से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तस्वीरें देख छूट जाएंगे पसीने

इसके साथ ही अली बाबर ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए साफ कहा कि उसे भारत आने के लिए ISI ने रुपयों का लालच दिया था और पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग दी थी। वह बोला, ‘मुझे 20 हजार रुपये एडवांस मिले थे। इसके अलावा मेरे परिवार को 30 हजार रुपये दिए गए थे।’ अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद ओकारा का निवासी है. इसकी उम्र सिर्फ 19 साल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, उसे पाकिस्तान के गढ़ी हबीबुल्लाह में आतंकी ट्रेनिंग मिली थी। बाबर को पट्टन इलाके में हथियार पहुंचाने का जिम्मा मिला था। यह भी हो सकता है कि बाबर का काम सिर्फ हथियार पहुंचाने तक सीमित ना हो और वह किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के प्लान का हिस्सा हो। साथ ही मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बताया था कि आतंकी पिछले 10 दिन से उरी के पास मौजूद एक नाले में छिपा था। फिर इसे ढूंढकर जिंदा पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि, आतंकी बाबर को सुरक्षाबलों ने लश्कर ए तैयबा का आतंकी बताया है। उसके पास से AK-47 राइफल और चीन-पाकिस्तान निर्मित कई ग्रेनेड बरामद हुए ,अभियान के दौरान एक आतंकवादी मारा भी गया था, वहीं तीन भारतीय सैनिक घायल हो गए थे।

इसके साथ ही जीओसी 19 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया था कि एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने के बाद सेना ने 18 सितंबर को अभियान शुरू किया था। इसमें छह घुसपैठियों से एनकाउंटर हुआ था। उनमें से चार बाड़ के दूसरी तरफ थे जबकि दो भारतीय क्षेत्र की तरफ आ गए थे। इनमें से एक को ढेर किया गया, वहीं दूसरे को जिंदा पकड़ा गया।