विधानसभा क्षेत्र-4 के चुनाव में तनातनी, अक्षय कांति के समर्थकों ने मांधवानी का पुतला फूंका

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 16, 2023

इंदौर विधानसभा क्षेत्र-4 में कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, संख्या में आए विरोधकों ने, कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर हुजूम किया। जानकारी के अनुसार राजा मांधवानी के विरोध में 700 से अधिक कांग्रेस समर्थकों ने प्रदर्शन किया और गांधी भवन की ओर मुख किया।

यह विरोध कांग्रेस क्षेत्र के बीच तीव्र उन्माद और चर्चित हो रहा है, जिसके तहत कांग्रेस के नेता अक्षय कांति बम के समर्थकों ने मांधवानी का पुतला फूंका, और इसके परिणामस्वरूप गांधी भवन के बाहर कड़ा विरोध जताया.

वही इस प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर जाम लग गया, और मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और सुरक्षा की व्यवस्था की। इस घटना के बाद, स्थानीय चुनाव में चुनाव प्रचार कार्यों में तनातनी के बारे में और भी अधिक जानकारी आने की आशंका है।