भारत-चीन के बीच तनाव जारी, आज होगी 9वें दौर की बैठक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर आज फिर एक बार बातचीत करेंगे, बता दे कि लगभग दो महीने बाद दोनों देशों के कमांडर की बैठक होगी। आज दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के मुद्दे पर बातचीत होगी। आज की यह मीटिंग चीनी सीमा रेखा में स्थित मोल्डो में हो रही है। मोल्डो भारत में स्थित चुशूल सेक्टर के ठीक विपरित में चीनी सीमा में स्थित है। बता दे कि इससे पहले दोनों देशों के बीच 6 नवंबर को वार्ता हुई थी।

हर बार की तरह इस बार भी चीन के साथ वार्ता के दौरान विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी बतौर प्रतिनिधि वहां पर मौजूद रहेगा। दोनों देशों के बीच पिछले नौ महीनों से तनाव चरम पर है। दोनों तरफ से पूर्वी लद्दाख में सेना और हथियारों की भारी तैनाती की गई है। जिसके चलते भारत ने आर्टिलरी गन, टैंक, हथियारबंद वाहन सीमा पर तैनात कर रखे हैं। हालांकि दोनों देशों के बीच अब तक 8 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन लद्दाख में गतिरोध का कोई समाधान नहीं निकला पाया।

आपको बता दे कि, ठन्डे मौसम के चलते लद्दाख की घाटियों में तापमान शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया है। लेकिन दोनों ओर से सेनाओं में किसी तरह की कटौती नहीं हुई है। हालांकि ठंड होने की वजह से सीमा रेखा पर अभी शांति बानी हुई है, लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है।