जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के निशाने पर दस आतंकी, जारी हुई हिट लिस्ट

Mohit
Published on:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पुलवामा में 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के दो शीर्ष आतंकवादियों को शनिवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दस आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की है.

जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में तीन नाम नए हैं. पुलिस घाटी में सुरक्षाबलों के साथ मिलकर आतंकियों पर शिकंजा कस रही है. आईजी विजय कुमार ने सोमवार को ट्विटर पर आतंकियों की यह सूची जारी की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस की नई हिट लिस्‍ट में आतंकी सलीम पररे, अब्‍बास शेख, युसूफ कांतरू, रियाज शितेरगुंड, फारूक नली, जुबैर वानी और अशरफ मौलवी पुराने आतंकी हैं. जबकि नए आतंकियों में साकिब मंजूर, उमर मुश्‍ताक खांडे और वकील शाह का नाम है. आईजी विजय कुमार के मुताबिक अब ये सभी आतंकी हिट लिस्‍ट में शामिल हैं. इन्‍हें जल्‍द ही खोजकर मार गिराया जाएगा.