Telangana Elections 2023 Live : तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग शुरू, सुबह 9 बजे तक 7.89 प्रतिशत हुआ मतदान

Suruchi
Published:

दक्षिणी राज्य तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान लगातार जारी हैं। जानकारी के मुताबिक यहां पर विधानसभा की सभी 119 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए है जो आज शाम 6 बजे तक चलेगा। इस राज्य में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने वोटों का प्रयोग कर मतदान करेंगे।

CM केसीआर की नजर जहां लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में वापसी करने पर होगी। तो वहीं कांग्रेस और बीजेपी किसी तरह से इस बार उन्हें हराने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेलंगाना में आज सुबह 9 बजे तक 7.89 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रावंत रेड्डी ने कोडंगल में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।