चौबीस घंटे पर्दे के पीछे रहकर कर रही है टीम डाटा कलेक्शन का काम

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 11, 2021

उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी में जहां सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रहे है वहीं जिले के सिंहस्थ मेला कार्यालय में स्थिति स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक टीम गत एक वर्ष से अधिक समय से निरन्तर चौबीस घंटे डाटा कलेक्शन एवं डाटा विश्लेषण का कार्य करती है। क्योंकि इनका काम प्रत्यक्ष नजर नहीं आता है लेकिन इनके द्वारा किये गये कार्य पर ही निरन्तर रूप से रोगियों को घर के लिये डिस्चार्ज किया जाता है, होम क्वारेन्टाईन से मुक्त किया जाता है एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर रोगियों को भर्ती किया जाता है। परिवार के वे सदस्य जिन्हें होम क्वारेन्टाईन की आवश्यकता है, उन्हे चिन्हित किया जाता है। यह टीम संक्रमण रोकने के लिये डाटा कलेक्शन का कार्य एक समूह के रूप में करती है।


सामान्य रूप से जहां मेडिकल दल, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य सामाजिक संगठन कोविड-19 महामारी को रोकने के लिये अपना कार्य कर रहे है वही यह डाटा कलेक्शन टीम डाटा एकत्रित करके उनका विश्लेषण करके हेल्थ मेडिकल बुलेटिन तैयार करती है। इस बुलेटिन के आधार पर प्रशासकीय अधिकारी एवं चिकित्सकीय अधिकारी अगले चरण के लिये अपनी योजना तैयार करते है। इस टीम मे सदस्य है- डॉ.आदित्य माथुर (ऐपिडिमियोलॉजिस्ट/नोडल अधिकारी, आई.डी.एस.पी., जिला उज्जैन) अभय सिंह गोड़ (जिला डाटा मैनेजर), कु.रानी उईके, (डाटा मैनेजर) कु.साक्षी शर्मा (डाटा मैनेजर), जितेन्द्र श्रीवास्तव (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर) तथा अभिषेक चन्द्रवंशी (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर).