तमिलनाडु: राहुल ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 24, 2021

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर है। तमिलनाडु में आगामी चुनाव के लिए अपनी पार्टी को नई मजबूती देने के लिए राहुल गांधी ने इस रैली का आयोजन किया। राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और बीजेपी सरकार को अलग अलग मुद्दे पर निशाना बना रहे है। फिलहाल राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी की के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,” मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीज़ल-पेट्रोल के दामों में ज़बरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महँगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।” राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अखबार का फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में तेल और गैस की बढ़ती कीमतों की तुलना की गई है।

राहुल ने जिस अखबार की फोटो शेयर किया है उसमें बताया गया है कि 1 जुलाई, 2020 को जयपुर में रसोई गैस के प्रति सिलेंडर की कीमत 594.5 रुपये थी जबकि सात जनवरी, 2021 को यह रकम 698 रुपये हो गई. वहीं जयपुर में 1 जुलाई 2020 को डीजल की कीमत 81.32 रुपये लीटर थी। जबकि अब जनवरी, 2021 में यह 83.64 रुपये हो गया है. पेट्रोल के दामों को लेकर लिखा गया है कि साल 1 जुलाई 2020 को पेट्रोल की कीमत 87.57 रुपये थी जो सात जनवरी 2021 को 91.63 रुपये हो गई।