तमिलनाडु : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 8 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 17, 2023
CM House Bhopal

तमिलनाडु : इस वक्त की बड़ी खबर तमिलनाडु के विरुधुनगर से सामने आ रही है, जहां दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट से आठ लोगों की मौत हो गई हैं। इस विस्फोट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है कुछ लोगों के हालत गंभीर बताई जा रही है।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट किस वजह से हुआ है। इनके कारणों का तो अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन विस्फोट इतना ज्यादा तेज था कि आसपास कई दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी और लोग चौंक कर अपने घरों से बाहर निकल गए।