राजपथ परेड में यूपी की श्री राम मंदिर प्रतिरूप की झांकी को मिला प्रथम स्थान

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 28, 2021

हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के राजपथ पर कई प्रदेशो की झांकियो ने हिस्सा लिया था जिसमे से सबसे पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश की श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप की झांकी आयी है। उत्तरप्रदेश की झांकी के प्रथम स्थान आने पर यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने इस बात की ख़ुशी जाहिर की है। CM योगी ने इस झांकी के प्रथम स्थान लेन पर कहा की “यह प्रदेश के लिए प्रसन्नता और गर्व का अवसर है, और झांकी के इस प्रतिरूप को उत्तरप्रदेश में दिखाया जाएगा, इतना ही नही उन्होंने कहा कि ‘जहां-जहां से यह झांकी गुजरेगी, वहां लोग इसका स्वागत पुष्पवर्षा से करेंगे” बता दे कि इस बार राजपथ की परेड में कई और प्रदेशो की झांकिया भी थी लेकिन प्रथम स्थान पर आने वाले उत्तरप्रदेश की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी है और ये अन्य सभी झांकियो से श्रेष्ठ मणि गयी है।

कोरोना के कारण ज्यादा लोगो ने इस परेड में हिंसा न ले पाया है लेकिन देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने इस झांकी प्रदर्शन का ऑनलाइन दीदार किया। इस परेड में झांकियो को जिसने देखा वही समग्रता में इसकी खूबसूरती, गीत के बोल ओर प्रस्तुति को देख वाह-वाह कर उठा, और इतना ही नहीं मौके पर मौजूद लोगो ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।

राजपथ परेड में यूपी की श्री राम मंदिर प्रतिरूप की झांकी को मिला प्रथम स्थान

झांकी में दिखी यूपी की विरासत-
राजपथ परेड में यूपी की राम मंदिर झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके संदर्भ में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का कहना है- यूपी की इस झांकी में यहां की बेहद संपन्न विरासत और संस्कृति की झलक दिखाई गई है, साथ ही झांकी में मुख्य रूप से अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर मॉडल के अलावा रामायण के प्रमुख दृष्य और रामायण की रचना करते हुए वाल्मीकि भी आकर्षण के केंद्र रहे, और रामायण के एक अध्याय जिसमे शबरी के जूठे बेर खाते हुए प्रभु श्रीराम के साथ अन्य दृश्यों और संगीत के जरिए सामाजिक समरसता का संदेश देने की कोशिश की गई है। परेड में यूपी ी झांकी पहला स्थान मिला है और ये हम सभी प्रदेशवासियो के हर्ष और गौरव की बात है। इस झांकी में और भी चित्र दर्शाये गए है।