कई दिनों से लापता हैं तारक मेहता के ‘सोढ़ी’, 10 से भी ज्यादा बैंक अकाउंट का कर रहे थे इस्तेमाल?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 11, 2024

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर गुरुचरण सिंह उर्फ ​​रोशन सिंह सोढ़ी अभी भी गायब हैं। वह कई दिनों से लापता है। उनके बारे में सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने कुछ संभावनाएं जताई हैं। उसकी तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है. वे जांच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि वह अपनी निगरानी के डर से 27 अलग-अलग ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था।

‘अभिनेता को किसी के द्वारा पीछा किये जाने का डर’

उसका ई-मेल लगातार बदलता रहता था, इस डर से कि कोई उन्हें देख रहा है। वह अलग-अलग ईमेल से लगातार काम कर रहे थे। 51 वर्षीय अभिनेता 22 अप्रैल को मुंबई के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन वह मुंबई पहुंचे ही नहीं और वे दिल्ली से ही गायब हो गये। उनकी कोई खबर न मिलने के कारण और उनसे कोई संपर्क न होने के कारण पालम में रहने वाले उनके माता-पिता सदमे में थे। उनसे सम्पर्क न होने के कारण एवं उनका मोबाइल भी बंद होने पर उनके माता पिता ने पुलिस से शिकायत की।

‘पुलिस जांच मिशन’
कई दिनों से लापता हैं तारक मेहता के ‘सोढ़ी’, 10 से भी ज्यादा बैंक अकाउंट का कर रहे थे इस्तेमाल?

मामले में 26 अप्रैल को पालम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 365 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। यह धारा किसी को गुप्त रूप से देश से बाहर ले जाने या नजरबंद रखने, अपहरण जैसे मामलों में लगाई जाती है। पुलिस टीम उसके मोबाइल लोकेशन से उसकी जांच में जुट गई है। उसके पास दो मोबाइल फोन थे। लेकिन वह दिल्ली स्थित घर पर मोबाइल फोन रख मुंबई के लिए निकल गए थे। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने आखिरी कॉल अपने दोस्तों को की थी। जो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर लेने जा रहा था।

कितनी संपत्ति के मालिक है अभिनेता?

पुलिस टीम ने उसके बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड से लेनदेन की जानकारी और ब्योरा निकाला है। यह बात सामने आई है कि मुंबई जाते समय उन्होंने आखिरी ट्रांजैक्शन दिल्ली में किया था। इसके मुताबिक, उन्होंने एटीएम से 14 हजार रुपये निकाले थे। उनके पास कुल 10 अलग-अलग बैंक खाते थे। रकम का ब्योरा अभी उपलब्ध नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास एक करोड़ के करीब संपत्ति है। टीवी शो के अलावा वह विज्ञापनों से कमाई कर रहे थे।