T20 World cup: रबाडा की हैट-ट्रिक से साउथ अफ्रीका जीता, ENG को 10 रनों से हराया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 7, 2021

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) का खुमार छाया हुआ है। इसी कड़ी में अब साउथ अफ्रीका (South Africa) ने सुपर-12 के मैच में इंग्लैंड को 10 रनों से चख्मा दे दिया है। मैच में साउथ अफ्रीका टॉस हार गया था जिसके बाद उसने अच्छी बल्लेबाजी की। इस दौरान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर बनाया।

ALSO READ: Indore: हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

मैच में रैसी वान डेर डुसेन ने 94 टॉप स्कोरर रहे, जबकि एडेन मार्करम ने भी 52 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही 190 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड 179/8 का स्कोर ही बना सकी और हार गई। असली मज़ा और रोमांस तो आखिरी ओवर में आया। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रनों की दरकार थी, लेकिन कगिसो रबाडा अपना कमाल नहीं दिखा पाए।

पहली गेंद पर रबाडा ने क्रिस वोक्स (7), दूसरी गेंद पर कैप्टन मोर्गन (17) और तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) को आउट किया और हैट्रिक पूरी की। आखिरी की तीन गेंदों पर रबाडा ले केवल 3 रन खर्च किए। रबाडा SA के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।