Suresh Raina पर छाया Pushpa का खुमार, लोग हो रहे उनके हुक स्टेप के दीवाने

नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन (Alu Arjun) की लेटेस्ट और सुपर हिट फिल्म पुष्पा (Pushpa) फिलहाल सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रही है। यह मूवी पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद ही यह मूवी सोशल मीडिया (Social Media) और बॉक्स ऑफिस (Box office) पर धमाल मचा रही है। सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि इसके सभी गाने भी खूब हिट हुए हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह इन गानों की मौजूदगी है। गाने और मूवी को देश-विदेश से लोग पसंद कर रहे है।

https://www.instagram.com/reel/CZCoUjXoPjQ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

ALSO READ: Maldives में Katrina ने बिताया क्वालिटी टाइम

Suresh Raina पर छाया Pushpa का खुमार, लोग हो रहे उनके हुक स्टेप के दीवाने

वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Rain) श्रीवल्ली हुक स्टेप आजमाने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पुष्पा मूवी के सॉन्ग पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। रैना के डांस स्टेप को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने भी फिल्म देखी है। साथ ही रैना (Suresh Raina) ने कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं रुक नहीं सकता था, लेकिन खुद इसे ट्राई करता था। पुष्पा (Pushpa) मूवी में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भाई ने क्या अविश्वसनीय परफॉर्मेंस दिया है। आपको बहुत सारी सफलता की शुभकामनाएं।’

ALSO READ: दाल दलहन में सीमित घटबढ़, जानें आज का भाव..

साथ ही सुरेश रैना (Suresh Raina) के डांस स्टेप को देखकर फैंस के साथ-साथ अल्लू अर्जुन भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके। अल्लू अर्जुन ने रैना की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘ग्रेट।’ उल्लेखनीय है कि, पुष्पा मूवी का सबसे लोकप्रिय सॉन्ग श्रीवल्ली है, जिसे श्री प्रसाद ने कम्पोज किया है और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। आपको बता दें कि, इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 66 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने के हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है, वहीं, ओरिजनल वर्जन को सिड श्रीराम ने आवाज दी है।