सुपरस्टार सलमान की दोनों बहनों को हुआ कोरोना, ब्लैक मार्केटिंग को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: May 10, 2021

देश भर में इस कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है, हर शख्स अमीर हो या गरीब, छोटा हो या बड़ा, बूढ़ा हो या जवान हर कोई इस वायरस की चपेट में आ रहा है, इस बार इस कोरोना महामारी ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है, इतना ही नहीं कई लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गवा दी है, ऐसे में इस संकट की घड़ी में भी लोगों की लगातार मदद करने वाले सुपर स्टार सलमान खान हमेशा से लोगो को कोरोना से बचने की सलाह दे रहे है, और इस वायरस ने अब उनके घर में भी एंट्री ले ली है। बता दे कि सलमान की दोनों बहनो को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

 

दरअसल सलमान खान की दोनों बहन अलवीरा खान और अर्पिता खान शर्मा को कोरोना हो गया है, जिसके जानकारी उन्होंने खुद एक न्यूज़ चैनल से बात करने के दौरान बताई है। सलमान ने न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा है कि “मेरी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता को कोरोना हो गया है, इस बार की ये सेकंड वेव बहुत ज्यादा खतरनाक है, मैं अपने आप को खुद कैसे बचा के रखा है ये मैं ही जनता हूं, ये दूसरी वेव को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए, पिछले साल जब कोरोना शुरू हुआ था तो हम सुनते थे कि किसी को कोरोना हुआ है, लेकिन इस बार तो हमारे घरों में करीबियों में कोरोना पॉजिटिव के केस आ रहे हैं, पिछली बार हमारे घर के ड्राइवर्स को कोरोना हुआ था, लेकिन इस बार इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा तेज है, हम पता नहीं कैसे बच के अब तक निकल रहे हैं।”

कालाबाज़ारी को लेकर बोले सलमान-
न्यूज़ चैनल से बात करने के दौरान बात करते हुए बताया है कि – रोजाना उन्हें मदद के लिए भी कई कॉल आते है, साथ ही इस संकट की घड़ी में चल रही कालाबाज़ारी को लेकर उन्होंने कहा है कि – ”मैं ऐसे लोगों के बारें में क्या कहूं, जो इस मुश्किल घड़ी में भी लोगों को लूट रहे हैं, इलाज के नाम पर मुझे मालूम है कि उन्हें वापस भोगना पड़ेगा, जैसी करनी वैसी भरनी। साथ ही उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया है।”