स्टडी का दावा, कोरोना से लड़ने में पूरी तरह सक्षम है DRDO की दवा 2-DG

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 17, 2021

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से तैयार की गई दवा 2-DG कोरोना वायरस के खिलाफ खासी प्रभावी है. हाल ही में सामने आई एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. बीती 1 जून को डीआरडीओ ने कहा था कि 2-DG दवा को अस्पताल में भर्ती मरीजों में सहायक चिकित्सा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नई स्टडी में दावा किया गया है कि डीआरडीओ की दवा 2-DG कोविड-19 के सभी वेरिएंट्स के खिलाफ असरदार है और यह वायरस को बढ़ने से भी रोकती है. 15 जून को प्रकाशित हुई स्टडी की अभी तक समीक्षा नहीं की गई है. इसे स्टडी में अनंत नारायण भट्ट, अभिषेक कुमार, योगेश राय, धिविय वेदागिरी और अन्य लोग शामिल थे.