राजस्थान: REET परीक्षा देने जा रहे छात्र हुए हादसे का शिकार, 6 की मौत, 5 घायल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 25, 2021

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. चाकसू थाना इलाके के निमोडिया कट के पास हाइवे पर शनिवार की अलसुबह ये बड़ा हादसा हो गया, जिसमें वैन चालक समेत 6 लोगों की की मौत हो गई है. जबकि 5 युवक घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी मृतक व घायल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घायलों के इलाज पर फोकस किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सभी युवक बारां जिले के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं. सभी युवक रीट की परीक्षा देने वैन लेकर जा रहे थे. चाकसू के पास पहुंचने पर वैन बेकाबू होकर ट्रेलर से जा टकराई. हादसा इतना तेज था कि वेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वैन में सवार हादसे में चालक समेत 6 युवको की मौत हो गई. जबकि वेन में सवार अन्य युवक घायल हो गए.

हादसे में 5 युवको का उपचार MGH अस्पताल में जारी है. पुलिस ने घायल व मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना के बाद मृतक व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं. अस्पताल में पुलिस की चौकसी भी बढ़ा दी गई है. सड़क हादसे की सूचना के बाद इलाके में शोक की लहर है.