दिल्ली NCR में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग, इतनी रही तीव्रता

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 15, 2023

दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली एनसीआर से सामने आ रही है, जहां एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दे कि, रविवार अचानक धरती कांपने लगी जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।


बताया जा रहा है कि नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल गए। जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले 3 अक्टूबर को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।

हालांकि अभी तक भूकंप के तेज झटकों से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है। इस भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी। भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद बताया जा रहा है।