Breaking News: नए संसद भवन की ओर कदम, स्वतंत्रता के साथ संसद ने निर्माण किया अपना दिल- प्रधानमंत्री मोदी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: September 18, 2023

Breaking News: सोमवार को पुरानी संसद में संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन हो रहा है, और 19 सितंबर से नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस नए भवन में अपने आखिरी भाषण में यह सुनाया, ‘देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा को यादगार बनाने के लिए और नए सदन में कदम रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम सभी इस ऐतिहासिक भवन को विदा ले रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता के बाद इस भवन को संसद भवन के रूप में पहचान मिली। इस इमारत का निर्माण विदेशी शासकों ने किया था, लेकिन हमारे देशवासियों ने इसके निर्माण में संघर्ष किया, पसीना बहाया, और लगाव दिखाया।’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में काम करने वाले पत्रकारों की जमकर तारीफ की। प्रधानमत्री ने पत्रकारों पर बोलते हुए कहा की – ‘मुझे गर्व है देश के उन पत्रकारों पर जिन्होंने अपना जीवन इस देश की संसद को दिया और मेहनत और लगन के साथ कार्य किया।’

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है, और इस सत्र में पांच बैठकें होंगी। इस अवसर पर चार बिल पेश किए जाएंगे। विपक्षी पार्टियों ने सरकार से 9 मुद्दों पर सवाल पूछने की तैयारी की है, और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से 24 पार्टियां इस सत्र में भाग लेंगी।”